रायपुर।  CG Weather update :  छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है, लेकिन अब लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार हवा की दिशा में बदलाव के चलते राज्य में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और रविवार से शीतलहर का असर कमजोर पड़ने लगेगा।

CG Weather update :  फिलहाल पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे बना हुआ है। सरगुजा संभाग में ठंड का प्रकोप सबसे अधिक देखा जा रहा है। मैनपाट, तारबहार और बलरामपुर जैसे इलाकों में अत्यधिक ठंड के कारण बर्फ जमने जैसी स्थिति बन गई है। वहीं बिलासपुर से रायपुर तक रात की सर्दी लोगों को कंपकंपी छुड़ाने पर मजबूर कर रही है।

CG Weather update :   बीते 24 घंटों में माना क्षेत्र में रिकॉर्ड ठंड दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम होकर 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लालपुर में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। अगले तीन दिनों के भीतर तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है, जिससे ठंड से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

Previous articleFormer councilors outstanding honorarium :  पूर्व महापौर और पार्षदों को मिलेगा बकाया मानदेय, हाईकोर्ट ने 3 माह में भुगतान के दिए आदेश
Next articleCG Crime : Shadi.com पर शुरू हुई दोस्ती का भयावह अनुभव, महिला आरक्षक से दुष्कर्म और लाखों की ब्लैकमेलिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here