बिलासपुर। Chetna Path Padayatra Thousand Steps with Us: भय मुक्त, नशा मुक्त,अपराध मुक्त, सड़क दुर्घटना मुक्त बिलासपुर अर्थात “अतुलनीय बिलासपुर,सुरक्षित बिलासपुर” जैसी परिकल्पनाओं पर आधारित एसपी रजनेश सिंह की “चेतना” का आज 1 जून को शुभारंभ होने जा रहा है। स्थानीय पुलिस परेड मैदान में बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, नगर पालिक निगम के कमिश्नर अमित कुमार इस मौके पर मौजूद रहेंगे।C
Chetna Path Padayatra Thousand Steps with Us: *चेतना” की अवधारणा साइबर फ्रॉड, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध, सड़क दुर्घटना , नशा, संगठित अपराध के विरुद्ध विशेष दीर्घकालिक अभियान चलाकर आम लोगों को इनसे मुक्ति दिलाना है। यह अभियान पूर्णतः सामुदायिक पुलिसिंग के रूप में एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर, इस दिशा में आम लोगों को जागरुक करते हुए समस्याओं से मुक्ति दिलाने पर आधारित है। “चेतना” का पहला चरण “सड़क दुर्घटना से मुक्ति” पर आधारित होगा। स्थानी पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में “चेतना” के औपचारिक “शुभारंभ” के बाद एसपी रजनेश सिंह के साथ “हजार कदम, हमारे साथ” में समूह,समितियां,समाजसेवी संगठन के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगें।
Chetna Path Padayatra Thousand Steps with Us: “चेतना पथ” पदयात्रा स्थानीय पुलिस परेड मैदान से 1 जून को शाम 6 बजे प्रारंभ होगी, जो सत्यम चौक, अग्रसेन चौक होते हुए, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा कोतवाली चौक, गोल बाज़ार स्वर्गीय लखीराम ऑडिटोरियम, ईदगाह चौक होकर, पुलिस लाइन ग्राउण्ड बिलासपुर में संपन्न होगी।
Chetna Path Padayatra Thousand Steps with Us: चेतना के प्रथम चरण में यातायात के संबंध में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ऑटो रैली, हेलमेट बाइक रैली, यातायात की पाठशाला जैसे आयोजन होंगे। गुड सेमिरिटन को ट्रिपल-पी अर्थात “पुलिस पब्लिक पार्टिसिपेशन” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सप्ताह भर पूरे शहर में विभिन्न चौक-चौराहो में तमाम समाज सेवी संस्थाओं संगठनों एवं समितियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस “चेतना” से दुर्घटना मुक्त बिलासपुर की परिकल्पना को साकार करने की कोशिश होगी।

