रायपुर । छत्त्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च बुधवार से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इस दौरान 14 बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र एक मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। जानकारी के अनुसार छह मार्च को मुख्ममंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार बजट प्रस्तुत कर सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार बजट सत्र में वित्त्तीय वर्ष के कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य होंगे। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा।

सात से 12 मार्च तक अवकाश

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023: होली के कारण सात मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी। एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण और कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वित्त्त विभाग के अधिकारियोें की मानेें तो छह मार्च को मुख्यमंत्री और वित्त्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल वित्त्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेेंगे। 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल होने से मुख्यमंत्री बघेल सौगातों का पिटारा खोल सकते है।

Previous articleभाजपा नेता ने राहुल – प्रियंका को कहा बंटी – बबली, एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
Next articleभाजपा नेता ने राहुल – प्रियंका को कहा बंटी – बबली, एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here