रायपुर।  Chhattisgarh gets 4 new IAS: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव तथा छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा के महानिदेशक सुब्रत साहू ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2023 के चार अधिकारियों अनुपमा आनंद, तन्मय खन्ना, एम भार्गव और दुर्गा प्रसाद अधिकारी को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।

Chhattisgarh gets 4 new IAS: छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में इन अधिकारियों ने आठ सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके पश्चात इनकी पदस्थापना रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग व जांजगीर-चांपा जिलों में की जाएगी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनसे प्रशिक्षण के दौरान हुए अनुभवों के बारे में जानकारी ली। 


Chhattisgarh gets 4 new IAS: मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रशिक्षण अवधि का पूरा लाभ उठाकर प्रशासनिक दक्षता प्राप्त करें ताकि उत्कृष्टता के साथ पदेन दायित्वों का निर्वहन कर सकें। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के रूप में आपके पास राष्ट्र की सेवा का महत्वपूर्ण अवसर है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक टीसी महावर और प्रशिक्षण संचालक सीमा सिंह भी उपस्थित रहीं।

Previous articleMLA reached jail: जेल पहुंचे प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह, बंदियों से कहा फिर कभी जेल न आएं 
Next articleBrijmohan will leave the post of MLA on 18th: बृजमोहन 18 को विधायक पद से देंगे इस्तीफा , विधायक नहीं होने पर भी 6 माह तक बने रह सकते हैं मंत्री 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here