बिलासपुर । स्थानीय टैगोर इंटरनेशनल स्कूल,सकरी,बिलासपुर में क्रिसमस एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बाइबिल के आयतों से किया गया, जिसका सस्वर वाचन सौम्या जेम्स तथा छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने “जिंगल बेल” गीत पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
विद्यालय की छात्रा सिमरन चक्रधारी ने जीसस के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर समस्त छात्र – छात्राओं तथा शिक्षकगणों, कर्मचारिगणों ने क्रिसमस कैरोल गीत गाते हुए इस का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सांता द्वारा केक काटकर चॉकलेट व केक का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्राचार्य सूरज प्रकाश ने सभी को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी।।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती वर्षा अवस्थी,श्रीमती अरुणा पाण्डेय,सुश्री चित्रा,श्रीमती अलका सिंह,श्रीमती श्रद्धा,श्रीमती अमृता एवं श्रीमती आरती का विशेष सहयोग रहा। सुश्री सौम्या जेम्स द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र – छात्राएं, शिक्षकगण, प्राध्यापकगण व अभिभावकगण उपस्थित थे।