जशपुर नगर। CM Village Bagia: जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में 2 कारों की आपने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में विद्युत विभाग कांसाबेल के सहायक अभियंता मनहर की मौत हो गई और जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो व ठेकेदार रमेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार दोपहर विद्युत विभाग के अधिकारी  बगिया गांव में बिजली व्यवस्था का जायजा लेने जा रहे थे तभी व्हीआईपी काफिले की कार से उनकी कार टकरा गई।

 CM Village Bagia: जानकारी अनुसार, शुक्रवार को दोपहर कांसाबेल में पदस्थ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता डीएस मनहर, दोकड़ा में पदस्थ जेई शीतल टोप्पो व विभाग के ठेकेदार रमेश गुप्ता के साथ कार में सवार होकर विद्युत व्यवस्था के निरीक्षण के लिए ग्राम बगिया जा रहे थे। बंदरचुवा मार्ग पर कांसाबेल से 4 किलोमीटर पूर्व बेलाघाट के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही व्हीआईपी वाहनों के काफिले में चल रही इनोवा वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई।  सहायक अभियंता मनहर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जेई व ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।

Previous articleAdvocates Association Manendragarh: अधिवक्ता न्यायिक तंत्र के महत्वपूर्ण अंग – डीजे पांडे 
Next articleSwami Aatmanand schools: स्वामी आत्मानंद स्कूलों का नाम बदले जाने का कांग्रेस विरोध करेगी -दीपक बैज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here