रायपुर। Commition in CREDA: क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर कमीशनखोरी की मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद अब इस मामले पर छत्तीसगढ़ बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन भूपेंद्र सवन्नी के समर्थन में आ गया है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव को पत्र लिखकर सवन्नी के खिलाफ शिकायत को फर्जी बताया है।
Commition in CREDA: पत्र में कहा गया कि, “जनदर्शन में क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के खिलाफ फर्जी शिकायत की गई है। हमें क्रेडा अध्यक्ष पर पूरी आस्था एवं विश्वास है। वे क्रेडा जैसी प्रतिष्ठित संस्था की उन्नति एवं राज्य में संस्था के योगदान को ऊँचाई पर ले जाने में अपने अनुभवों का लाभ पहुँचायेंगे।”साथ ही एसोसिएशन ने शिकायत में दर्शित बातों का खण्डन भी किया हैं। साथ ही कहा गया है कि, ”किसी शरारती तत्व के द्वारा अध्यक्ष की छवि खराब करने अथवा अन्य कारणों से ऐसी झूठी शिकायत मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई है।

