आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। मुख्यमंत्री का पूरा परिवार इस आयोजन में शामिल हुआ।

रायपुर। राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी में भी बड़ा आयोजन हुआ। यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ।

टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया भी आयोजन में शामिल हुए। टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्री राम व माता सीता का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल व अभिनेत्री दीपिका चिखालिया रायपुर पहुंची। वे डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित दशहरा समारोह में शामिल हुए। रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए रामायण के राम और सीताअरुण गोविल और दीपिका चिखालिया ने मैदान में चारों ओर रथ में सवार होकर भ्रमण किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सपरिवार उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “अब तक इन्हें हम सीरियल और फिल्मों में देखते रहे हैं, पहली बार सामने से देखने का मौका मिला।

WRS कॉलोनी में पहुंचे अरुण गोविल और दीपिका चिखलियाअभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने खुद को छत्तीसगढ़ की बहू बताया:

इस दौरान अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने अपने आपको छत्तीसगढ़ की बहू बताया। क्योंकि छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है। दीपिका चिखलिया ने कहा कि “छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है और आज वह छत्तीसगढ़ आई हैं, तो यह उनका ससुराल हुआ और वह छत्तीसगढ़ की बहू है। अभिनेता अरुण गोविल मंच पर रामायण धारावाहिक का एक संवाद सुनाया। जिसमें उन्होंने बताया कि “रावण इतना ज्ञानी सर्वगुण संपन्न होने के बावजूद क्यों मारा गया।

डब्ल्यू एस कॉलोनी में रावण का दहन किया गया। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई। जिसे देखने दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। हालांकि बारिश की वजह से भीग चुके रावण को जलाने आयोजन कर्ताओं को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

Previous articleअरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद
Next articleCG Breaking-परिवार के तीन लोगों की हत्या,कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here