बिलासपुर। Commit suicide in river:  अरपा नदी पर रामसेतु पुल के ऊपर से नदी में कूदने जा रही छात्रा को राहगीरों ने सूझबूझ से बचा लिया।जानकारी के मुताबिक नर्सिंग कालेज में सलेक्शन नहीं होने से परेशान छात्रा रामसेतु पुल से अरपा नदी में कूदने की तैयारी कर रही थी। अरपा नदी इस समय उफान पर है और एक चूक उसकी जान ले सकती थी।

Commit suicide in river:  राहगीरों ने समय रहते उसकी हरकत को भांप लिया और घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने युवती को बातों में उलझाए रखा और पीछे से पहुंचे एक युवक ने समझदारी से युवती का सुरक्षित रेस्क्यू कर युवती को कूदने से बचा लिया और तत्काल सरकंडा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सरकंडा पुलिस ने छात्रा को समझाइश देकर सखी सेंटर भेजा जहां विशेषज्ञ काउंसलर द्वारा उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

Previous articleWorld cup 2027: क्रिकेट विश्व कप 2027 की दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे करेंगे मेजबानी
Next articleBJP meeting: भाजपा जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की राष्ट्रीय और प्रदेश के नेता लेंगे बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here