बिलासपुर । मस्तुरी विधानसभा के ग्राम पंचायत आमगांव और आमा कोनी मे राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन के तहत 98 किसानों को 200 एकड के लिए निशुल्क चना वितरण राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति स्थाई कृषि समिति के द्वारा किया गया । इस मौके पर सुभाष टंडन , रमेश डहरिया किसान रिखी नेताम, माखन मरावी , हेमलाल देवलाल, मरावी खेमराज, गैकरण राजकुमार , राजेश सेवक, राम खेदाऊ पटेल, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एके आहिरे , ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी बी एस परिहार , मानिकचौरी एस सी कौशिक , ओखर उमेश यादव सोन आदि उपस्थित थे।

Previous articleडॉ. अलंग की वार्ता का दूरदर्शन से आज सीधा प्रसारण
Next articleसुप्रीम कोर्ट में हसदेव मामले की सुनवाई 30 नवम्बर तक बढ़ी,अगली सुनवाई तक कोई पेड़ कटाई नहीं होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here