बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने मुंगेली जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे और इस चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज सागर सिंह बैस को लोरमी सीट से प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह कांग्रेस की एक और बागी व्याख्याता डा.सरिता भारद्वाज को मुंगेली साथ सीट से प्रत्याशी बनाया है। सरिता भी कांग्रेस से टिकट की दावेदार थीं। इसके अलावा बलरामपुर जिले की सामरी सीट से श्रीमती प्रभा बेला मरकाम, जांजगीर-चाम्पा से रविन्द्र द्विवेदी और महासमुंद से श्रीमती राशि महिलांग को प्रत्याशी बनाया गया है।
देखिए सूची –


