जांजगीर। Conversion by inducement: जिले के चांपा थाना क्षेत्र के बीडीएम अस्पताल चौक में धर्मांतरण को लेकर हंगामा मच गया। एक तीन मंजिला इमारत में प्रार्थना सभा और बीमारी ठीक करने के बहाने हिंदुओं को धर्म परिवर्तन के लिए लालच देने का मामला सामने आया है। बजरंग दल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मध्य प्रदेश की एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Conversion by inducement: शनिवार को चौक की इमारत में प्रार्थना सभा का आयोजन था। जांजगीर के अलावा अन्य राज्यों से भी पुरुष, महिलाएं और बच्चे वहां पहुंचे थे। जैसे ही भीड़ बढ़ी, बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शक हुआ। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि सभा में ज्यादातर हिंदू मौजूद थे। पूछताछ में धर्मांतरण की आशंका जताई गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
Conversion by inducement: चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चांपा निवासी जैक्सन और अनसूइया, मध्य प्रदेश की हेतल, और रायपुर के योगेश कुमार को हिरासत में लिया। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस रैकेट के अन्य कनेक्शनों का पता लगाया जा सके।

