सूरजपुर। Raksha Bandhan: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह मरावी को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते का फर्ज निभाने का वचन दोहराया।

Raksha Bandhan: भाजपा महिला मोर्चा ने राखी पर यह  आयोजन किया था। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रामानुज नगर में महिला मोर्चा  द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से  मनाया गया। इस मौके पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी को रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन के इस पवित्र प्यार के त्यौहार की शुरुआत की।

Raksha Bandhan: इस मौके पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने क्षेत्र के सभी भाई- बहनों की खुशहाली की कामना की तो विधायक भूलन सिंह ने भाई का फर्ज निभाने का संकल्प व्यक्त किया। विधायक को भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने भी राखी बांधी ।

Previous articleScrew stuck in airport land: रक्षा मंत्रालय ने 90 करोड़ रुपये कलेक्टर को लौटाए , एयरपोर्ट जमीन मामले में फंसा पेंच ? 
Next articleSee Super Blue Moon this night: रात में देखिए सुपर ब्लूमून , सूर्य की रोशनी से सौ फीसदी चमकेगा चांद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here