रायपुर। Cyber crime: सीबीआई अफसर बनकर साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड क्लर्क से करीब 14 लाख रुपए ठग लिए। क्लर्क को सीबीआई जांच के सिलसिले में बयान देने का झांसा दिया गया और बैंक खाते की जांच के लिए रूपए ट्रांसफर करा लिए।

Cyber crime: पुलिस के मुताबिक क्लर्क के मोबाइल पर 14 जुलाई के दोपहर 1:30 बजे के आसपास एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया। कुछ देर बाद एक दूसरे नंबर से वीडियो कॉल किया और नरेश गोयल नाम के एक व्यक्ति को पहचानने की बात की। रामेश्वर ने पहचान से मना किया तो कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। आपको बयान देने आना पड़ेगा और जांच के बहाने बैंक खाते से 14लाख रूपए ट्रांसफर करा लिए।

Cyber crime: ठगों ने रिटायर्ड क्लर्क रामेश्वर के पास वॉट्सऐप पर एक लेटर भेजा, जिसमें सील ठप्पा लगा हुआ था। इस दौरान रामेश्वर लगातार वीडियो कॉल से जुड़ा हुआ था। उससे कहा गया कि आपके बैंक अकाउंट की जांच के लिए रुपए ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद रामेश्वर ने 15 जुलाई को 4 लाख, 16 जुलाई को 7 लाख, 17 जुलाई को 3 लाख कुल 14 लाख रुपए भेज दिए।

Cyber crime: इस दौरान आरोपी लगातार रामेश्वर को गिरफ्तार करने का डर दिखाते रहे। करीब हफ्ते भर बीतने के बाद जब आरोपियों ने पैसे वापस नहीं किएतो रामेश्वर को ठगी होने शक हो गया। उसने पुरानी बस्ती थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से आरोपियों की खोजबीन में जुटी है।

Previous articleCGPSC SCAM : यह घोटाला लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, हाईकोर्ट ने की आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
Next articleCG Highcourt: असुरक्षित कोल परिवहन पर एसईसीएल के जवाब से हाईकोर्ट नाराज , कहा – यह तो वही हुआ शराब बेचने वाला कहे कि पीने वाला जाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here