रायगढ़। रायगढ़ जिले की मांड नदी में एक महिला व दो बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। भूपदेवपुर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों की लाश को गोताखोरों के सहयोग से निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महिला की उम्र  35 से 40 साल है और बच्चों की उम्र  से 7  4 से 5 साल बताई जा रही है। पुलिस को संदेह  है कि महिला न बच्चों के साथ नदी की बाढ़  में कूदकर आत्महत्या की है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना पर कुछ रोशनी पड़ सकती है।ही 
भूपदेवपुर थाना प्रभारी व उनकी टीम महिला व दोनों बच्चों की शिनाख्त के लिये आसपास के इलाकों के लोगों से पूछताछ कर रही है। खरसिया क्षेत्र के ग्राम रक्शापाली से लगे इलाके में मांड नदी में  स्थानीय ग्रामीण ने  लाशें देखीं और पुलिस को सूचना दी। भूपदेवपुर पुलिस आसपास मिले साक्ष्यों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। पहली चुनौती महिला व उसके दोनों बच्चों की पहचान की है।


		
	







