पंचकूला (हरियाणा)। Death sentence: वर्ष 2016 में डिंगरहेड़ी गांव में हथियारबंद लोगों ने 40 वर्षीय किसान और उसकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या और उनकी 21 और 16 साल की दो भतीजियों के साथ बलात्कार के मामले में सीबीआई कोर्ट ने चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई है।
Death sentence: हरियाणा के पंचकुला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 2016 के नूंह सामूहिक बलात्कार और दोहरे हत्याकांड मामले में चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई । 10 अप्रैल को अदालत ने हेमत चौहान, अयान चौहान, विनय और जय भगवान को नूंह में हुए दोहरे हत्याकांड, सामूहिक बलात्कार और डकैती का दोषी पाया था। अदालत ने आरोपियों पर 8.20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

