नई दिल्ली। Defense mock drill:  भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि राज्य 7 मई 2025 को प्रभावी तरीके से नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे।

Defense mock drill: यह इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।मॉक ड्रिल के दौरान इन बातों पर जोर दिया जाएगा– हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाना.– हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना.– हमले के वक्त ब्लैक आउट करना– महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाना– लोगों से जगह खाली कराना या निकालने की प्लानिंग करना और उसका अभ्यास करना।

Defense mock drill: इससे पहले इस तरह का अभ्यास 1971 में किया गया था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे समय में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश काफी अहम है।

Previous articleCM Vishnu dev Sai: सक्ती के बंदौरा गांव में अचानक उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर, पीपल पेड़ के नीचे लगी चौपाल
Next articleDeployment of  Indian Army’s: इंडियन आर्मी का डिप्लॉयमेंट शुरु, डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंचीं सेना की बख्तरबंद गाड़ियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here