नई दिल्ली। Delhi Police Smart Glasses: गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पहली बार पुलिसकर्मी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्मार्ट चश्मे पहनकर ड्यूटी करेंगे। ये चश्मे परेड रूट, एंट्री पॉइंट्स और दर्शक दीर्घाओं में तैनात जवानों को लगाए जाएंगे, जिससे वांछित अपराधी और संदिग्धों की मौके पर ही पहचान हो सकेगी।
कई फीचर्स से है लैस
स्वदेशी कंपनी अजना लेंस के सहयोग से विकसित इन स्मार्ट चश्मों में हाई-रेजोल्यूशन कैमरा, फेशियल रिकग्निशन सिस्टम, थर्मल इमेजिंग और वीडियो एनालिटिक्स की सुविधा है। चश्मा ब्लूटूथ से स्मार्टफोन से जुड़ता है और पुलिस के आपराधिक डेटाबेस से सीधे लिंक रहता है। इसमें 65 हजार से अधिक अपराधियों और आतंकवादियों की तस्वीरें पहले से फीड हैं।
हुलिया बदलने पर भी पकड़े जाएंगे
खास बात यह है कि अपराधी हुलिया बदलकर या मास्क लगाकर भी आएं, तो AI पुरानी तस्वीरों (यहां तक कि 20 साल पुरानी) से मिलान कर असली पहचान बता देगा। जैसे ही मैच होता है, चश्मे में संदिग्ध के चेहरे पर लाल फोकस दिखता है और पुलिसकर्मी को तुरंत अलर्ट मिल जाता है। थर्मल स्कैनिंग से प्रतिबंधित वस्तुएं या हथियार ले जा रहे लोगों की भी पहचान आसानी से हो जाएगी।
Delhi Police Smart Glasses: नई दिल्ली जिले के डीसीपी के अनुसार, यह तकनीक मैन्युअल जांच की निर्भरता कम करेगी और जवानों की सतर्कता व प्रतिक्रिया समय बढ़ाएगी। यह दिल्ली पुलिस की व्यापक डिजिटल सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है, जिसमें ड्रोन, सीसीटीवी और AI एनालिटिक्स शामिल हैं। इससे गणतंत्र दिवस समारोह पूरी तरह सुरक्षित और सुचारु रहेगा।










