रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासियों ने जैन धर्म तरह देश में आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड लागू करने की मांग उठाई है। आदिवासी नेता कवासी लखमा ने कहा कि 20 अप्रैल को दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से इसकी मांग करेंगे।
रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के आदिवासी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि जिस तरह से जैन धर्म का अलग कोड दिया गया है, उसी तरह आदिवासी भी अपने लिए अलग धर्म कोड की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी हिन्दू नहीं हैं, उनकी अलग धार्मिक, सांस्कृतिक पहचान है। यहां के मूल निवासी आदिवासी हैं,जंगल और पहाड़ की रक्षा करने वाले आदिवासी हैं। 20 अप्रैल के आसपास प्रदेशभर से आदिवासी दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से अलग धर्म कोड की मांग रखेंगे।