रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासियों ने जैन धर्म तरह देश में आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड लागू करने की मांग उठाई है। आदिवासी नेता कवासी लखमा ने कहा कि 20 अप्रैल को दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से इसकी मांग करेंगे।

रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के आदिवासी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि जिस तरह से जैन धर्म का अलग कोड दिया गया है, उसी तरह आदिवासी भी अपने लिए अलग धर्म कोड की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी हिन्दू नहीं हैं, उनकी अलग धार्मिक, सांस्कृतिक पहचान है। यहां के मूल निवासी आदिवासी हैं,जंगल और पहाड़ की रक्षा करने वाले आदिवासी हैं। 20 अप्रैल के आसपास प्रदेशभर से आदिवासी दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से अलग धर्म कोड की मांग रखेंगे।

Previous articleभारत में 60 करोड़ लोग कर रहे हैं पानी की समस्या का सामना, 200 से अधिक नदियां सूखीं
Next articleएक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 1590 नए केस, 10-11 अप्रैल को देशभर में होगी मॉक ड्रिल, छत्तीसगढ़ में मिले 5 नए मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here