रायपुर। Dinner with MPs: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार रात नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य और राष्ट्र के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। प्रदेश की जरूरतों और कामों का सांसदों का फोल्डर देकर सीएम साय ने केंद्र के साथ प्रदेश के विकास में समन्वय बढ़ाने का आग्रह किया।
Dinner with MPs: मुख्यमंत्री ने सांसदों को छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर फीडबैक भी साझा किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि आयुष्मान व स्वास्थ्य योजनाओं, स्कूल शिक्षा विभाग व लोकनिर्माण विभाग की परियोजनाएं, पीएम कुसुम योजना के लक्ष्य में वृद्धि आदि मामलों में सांसदों को केंद्र सरकार और राज्य के बीच सेतु की तरह काम करना होगा। प्रदेश सरकार की ओर से जितने भी पत्र केंद्र को भेजे गए हैं, उनकी कॉपियां सांसदों को दी गईं। इसके साथ ही आग्रह किया गया कि इन पर कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार से चर्चा करें।
Dinner with MPs: सांसदों ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर फीडबैक साझा किया और राज्य के जमीनी अनुभवों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश आकर्षण, युवाओं को मिल रहे नए अवसर, किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनकारी विकास कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी।

