बिलासपुर । ग्रामीणों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पौंसरा में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया । स्थानीय विधायक रजनीश सिंह भी भूमिपूजन में शामिल थे।। सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की। ग

इस मौके पर अंकित गौरहा ने कहा कि शासन के प्रयास से ग्रामीणों की कई साल पुरानी मांग को पूरा किया गया है। 13 लाख की लागत से 500 मीटर पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क बनने से गौठान और मुक्तिधाम तक पहुंच मार्ग की समस्या दूर होगी। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

श्री गौरहा ने कहा कि समग्र विकास में सड़कों की भूमिका अहम् होती है। प्रदेश सरकार की विकास नीति में गांव,गरीब और किसानों को विशेष स्थान हासिल है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने््द्वारा गांव और किसानों के समग्र विकास के लिए कई योजनाओं का क्रियान्यवन किया जा रहा है। विकास की कड़ी में सड़क विकास महत्वपूर्ण है।

सभापति ने बताया कि 500 मीटर सड़क बनने से ग्रामीणों का आवागमन आसान होगा,साथ ही योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। अंकित ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को उचित मंच पर उठाना मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है,साथ ही शासन के सहयोग से समस्याओं को दूर करना हमारा कर्तव्य भी है। बिना जनता के सहयोग से कर्तव्य का निर्वहन मुश्किल है इसलिए हम सभी मिलकर गांव की एक एक समस्या को दूर करने का प्रयास भी करेंगे।

कार्यक्म में स्थानीय विधायक रजनीश सिंह के अलावा समाजसेवी संतोष अग्रवाल , छेदीलाल भार्गव , सनत सूर्यवंशी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि बघेल, सरपंच प्रतिनिधि डेविड बनर्जी,धर्मेन्द्र शास्त्री, रितेश शर्मा,संदीप शर्मा,अभिषेक धीवर,बिट्टू यादव,पुरिराम सूर्यवांशी,रामफल सूर्यवंशी, दुखी धीवर,देवचरण धीवर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Previous articleपूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे ने किया सड़क पर हंगामा , वीडियो वायरल
Next articleहसदेव कोल ब्लॉक के बाद अदानी समूह को एसीसी सीमेंट प्रोजेक्ट मामले में भी बड़ा झटका_video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here