बिलासपुर । विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा 23 जनवरी, 2023 को देश भर के विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। देश के महान नेता के जीवन पर विद्यार्थियों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए यह दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया गया। इसके साथ ही, छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की एक अनूठी पहल के तहत केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के छात्रों, राज्य बोर्ड, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों से विचारों की इस अनूठी रचनात्मक अभिव्यक्ति में विविध भागीदारी देखने को मिली । प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित ‘परीक्षा योद्धा’ बनना है। इस हेतु केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर को पुनः नोडल केन्द्र बनाया गया ।
विद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी धीरेन्द्र कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2023 को केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में आयोजित “चित्रकला स्पर्धा” में राज्य बोर्ड के पास के स्कूलों और जिले के सीबीएसई स्कूलों, नवोदय विद्यालय , केंद्रीय विद्यालय आदि 14 विद्यालय में से 73 विद्यार्थियों ने पुरे उत्साह के साथ भाग लिया I
इस दौरान पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्रीय महत्व के विषयों की पुस्तकों का एक सेट और और प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रतिभागीयों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किये गए I प्रथम अनुष्का रजक रेल्वे स्कूल नंबर 1, द्वितीय दिपेश मरकाम जवाहर नवोदय बिलासपुर,तृतीय लेका डिंपल अनुशा रेल्वे न. 2, चतुर्थ पूजा चंद्रवंशी खालसा कन्या विद्यालय एवं पाचवे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर की कोमल प्रिया रही l निर्णयकों मे डॉ एस एम आयदे, डॉ बीना सिंह एवं श्री विकास दत्ता रहे l इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ संवाद के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना है। ये केंद्र सरकार का एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिससे विद्यार्थी लाभान्वित होते है l
परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब देते हैं। नोडल अधिकारी धीरेन्द्र झा ने यह विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन जिले के सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगी। इस अवसर पर अनुष्का वर्मा सेंट ज़ेवियर स्कूल एवं जी डिंपल रेल्वे इंग्लिश मीडियम स्कूल के विधार्थियो एवं श्रीमती एस बी मल्होत्रा शासकीय बहुउदेशीय विद्यालय बिलासपुर, श्री सतीश कुमार तम्बोलि सर शासकीय बहुउदेशीय विद्यालय मोपका ने अपने विचार व्यक्त किये l श्रीमती अर्चना मस्कॉले, लाल सर सयोजक, राजेश शर्मा, राजेश चोहन, परमेश्वर, सुनील पांडे सर सिद्दीकी सहित सभी शिक्षकों ने योगदान दिया।