• जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने सभी मिलकर करें कार्य- भूलन सिंह मरावी
सूरजपुर। Disha committee meeting: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। सांसद ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर दिलाएं। जिले के दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य, विद्युत और शिक्षा जैसी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने निर्देशों का पालन करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।

Disha committee meeting: सांसद चिंतामणि महाराज ने जिले में मनरेगा के कार्यों की जानकारी ली और उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कार्यों को समय पर कार्य पूरा करने के साथ समय पर सभी भुगतान के निर्देश दिए। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और गांवों के अंतिम छोर तक हर घर नल योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे गतिविधियों, उनको प्रदाय किए जा रहे बैंक ऋण और ऋण वापसी, महिलाओं द्वारा लाभ अर्जन, लखपति दीदी योजना आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए योजना के क्रियान्वयन एवं स्वच्छता दीदियों को मिल रही सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
Disha committee meeting: सांसद श्री चिंतामणि ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम,आयुष्मान भारत योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली और दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सक तथा मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अस्पतालों में डाॅक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों की उपलब्धता के साथ-साथ ईलाज की समुचित व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों के डाॅक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों द्वारा पूरे मनोयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ अस्पताल में आने वाले मरीजों का ईलाज सुनिश्चित की जाए। जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ मिल सके।
Disha committee meeting: सांसद ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए स्कूलों की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, पढ़ाई का स्तर, मध्याह्न भोजन, भवन की स्थिति एवम उसकी मरम्मत, स्कूलों और शौचालयों की साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में सांसद चिंतामणि महाराज ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित आवास एवं पेयजल तथा स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Disha committee meeting: बैठक में विधायक भूलन सिंह मरावी ने जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल , दिशा समिति के अन्य सदस्य, डी एफ ओ पंकज कमल सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
अधिकारी -कर्मचारी सम्मानित, आश्रितों को नियुक्ति पत्र
सांसद चिंतामणि महाराज ने चैम्पियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। साथ ही जिला पंचायत अंतर्गत कर्मचारियों के असामयिक निधन होने पर उनके परिजनों को सांसद द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

