बलरामपुर। Death in police custody: दस दिनों से पत्नी के लापता होने की शिकायत पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक युवक ने बलरामपुर कोतवाली के वाशरूम रुम में फांसी  पर लटकी लाश मिलने  के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। थाने के घेराव के दौरान उपद्रव को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।

Death in police custody: जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के NHM शाखा में पदस्थ संतोषी नगर निवासी गुरुचंद मंडल की पत्नी बीते दस दिनों से लापता है।  इस बात की शिकायत गुरुचंद मंडल ने कोतवाली में की थी, लेकिन पुलिस ने उसके ही ऊपर ही शक करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस केवल गुरुचंद ही नहीं बल्कि उसके पिता को भी हिरासत में लिया है।

Death in police custody: इस बीच गुरुचंद मंडल की कोतवाली के बाथरूम में गमछे में लटकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया । कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें लाश को देखने से पुलिस  ने रोका। एनएचएम के उसके साथी कर्मियों को आरोप है कि पुलिस जबरन उससे पूछताछ कर रही थी। 

Previous articleDisha committee meeting: जनकल्याणकारी योजनाओं का दिलाएं लाभ और  मिलकर करें जनसेवा -सांसद चिंतामणि 
Next articleDeath in police custody: बलरामपुर थाने में हुई मौत की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्यीय कमेटी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here