सीनियर सिटीजन सेल हेल्पलाईन नम्बर का किया गया प्रचार

मुंगेली। शासन के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2022 को जिला पुलिस मुंगेली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित समर्पण कार्यक्रम की जानकारी दी गई । समर्पण कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य समाज के निराश्रित, उपेक्षित, आश्रमों में निवासरत एवं समाज में एकांकी जीवन व्यतीत कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, शिकायतों एवं अपराधों का शीघ्र निराकरण, घर वापसी, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है एवं योजना के क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से जोड़ने के लिये वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन कराना है।
जिले में ‘‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’’ के अवसर पर दिनांक 01.10.2022 को थाना मुंगेली, जरहागांव, सरगांव, लालपुर, फास्टरपुर, चौकी खुड़िया, साकेत द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आर्मी, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, बैंक, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर थाना/चौकी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकगण की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को श्रीफल, साल से सम्मानित कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उसके निराकरण हेतु आश्वस्त किया जाकर, उनको दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई, साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सीनियर सिटीजन सेल हेल्पलाईन नम्बर 94791-91536, 0771-2511253 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-180-1253 का प्रचाार-प्रसार किया गया। इसके अतिरिक्त इस अभियान में वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ने के लिये समर्पण सदस्य के रूप में पंजीकरण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Previous articleगरबा महोत्सव: रोट्रेक्ट क्लब द्वारा का 5 दिवसीय शानदार आयोजन
Next articleनाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले के चंगुल से बचाया,नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here