fourthline desk बीबीसी के अनुसार तुर्की के दक्षिण में सीरियाई सीमा के पास स्थानीय समयानुसार सवेरे 4:17 को भूकंप का एक शक्तिशाली झटका महसूस किया गया है.
पहले झटके के कुछ मिनट बाद एक और शक्तिशाली झटका महसूस किया गया.अधिकारियों के अनुसार तुर्की और सीरिया में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत की ख़बर है.
तुर्की में अब तक 76 लोगों की और सीरिया में 237 लोगों की मौत की ख़बर है.भूकंप के बाद राष्ट्रपति अर्दोआन ने देश में आपातकाल लागू कर दिया है. राहत और बचाव कार्य तेज़ी से किया जा रहा है.अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे ‘यूएसजीएस’ के अनुसार भूकंप का पहला झटका सीरियाई सीमा के क़रीब गाज़िएनटेप में कहमानमारश के पास महसूस किया गया. यूएसजीएस के मुताबिक़, इस भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गयी है.

पीएम मोदी ने जताया दुख
तुर्की में आई इस आपदा पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “तुर्की में आए भूकंप के कारण हुई जान-माल की क्षति से दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना. घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और हर इस संकट से उबरने में हर संभव मदद करने को तैयार है.”

Previous articleछत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की जम्बो कार्यकारिणी घोषित , 23 वाइस प्रेसिडेंट, 28 जनरल सेक्रेटरी और 78 सेक्रेटरी नियुक्त
Next articleअदानी को सीएम योगी का झटका, 5400 करोड़ का ठेका रद्द, अब दूरी बनाने की कोशिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here