मेलबर्न । इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बन गया है। आज फाइनल में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कसी हुई गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 20 ओवरों में आठ विकेट पर 137 रन ही बना सके। इंग्लैंड की शुरूआत भी बहुत अच्छी नहीं रही और उसके शुरुआती दो बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए। वेन स्टोक्स एक छोर संभाले रहे और 19वें ओव्हर में विजयी रन बनाकर इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बना दिया। इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरी बार चैंपियन बना है।