नई दिल्ली। Exit Poll: एक्जिट पोल अनुमानों में जम्मू-कश्मीर में किसी को बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं तो हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
Exit Poll: विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। हरियाणा में वोटिंग खत्म होने के बाद सभी 90 विधानसभा सीटों पर एग्जिट पोल के सामने आए रुझान के अनुसार कांग्रेस की 10 साल बाद प्रदेश में वापसी हो रही है। वहीं, बीजेपी का हैट्रिक मारने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूरा बहुमत दिख रहा है।
जम्मू-कश्मीर में किसी को बहुमत नहीं
Exit Poll: जम्मू-कश्मीर को लेकर सामने आए एग्जिट पोल में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त दिखाई गई है। एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को 27-32 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को 40-48, पीडीपी को 6-12 सीटें व अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है। पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में भाजपा को 23-27 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को 46-50, पीडीपी को 7-11 सीटें और अन्य को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं मनी कंट्रोल के एग्जिट पोल में भाजपा को 26 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को 40, पीडीपी को 7 सीटें व अन्य को 17 सीटें मिलने की संभावना है।