सूरजपुर। Farmer’s house caught fire: जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम सोनपुर में दिल्केश्वर साहू पिता रामप्यारी साहू नामक किसान के घर में बीती रात आग लग गई , जिससे घर में रखा लगभग 100 बोरी धान और पैरा जलकर खाक हो गया l आग इतनी भयावह थी कि उसकी चपेट में आ जाने से पांच मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई l संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट लगी है। किसी शरारती तत्व का हाथ होने की भी आशंका भी व्यक्त की जा रही है।

Farmer’s house caught fire: इन दिनों जिले भर में धान कटाई और मिसाई का काम जोरों पर है l हर किसान अपने खेतों से पके हुए धान की खड़ी फसल की कटाई, ढुलाई और मिसाई करने में व्यस्त है l ऐसे में किसी भी किसान की मेहनत की कमाई का खाक में मिल जाना बड़ी चिंता का विषय हैl   घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक भूलन सिंह मरावी ग्राम सोनपुर पहुंच कर पीड़ित किसान परिवार को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया l विधायक भूलन सिंह मरावी की तत्परता और सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आगजनी की घटना की खबर मिलते ही तत्काल अनुविभागीय अधिकारी अजय मोडीयम, तहसीलदार सूर्यकांत साय को सूचना दी और घटना स्थल पर बुलाकर मामले की गंभीरता से जाँच कर तत्काल उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया l

Previous articleDonald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी  जीत, दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति
Next articleHonors Ceremony: अधिवक्ता संघ ने विधायक भूलन सिंह और नपाध्यक्ष के के अग्रवाल को किया सम्मानित 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here