कोरबा। Female panchayat secretary murder : जिले में महिला पंचायत सचिव सुषमा खुसरों की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति अभिनेक खुसरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घरेलू विवाद से परेशान होकर उसने गला घोंटकर पत्नी की हत्या की और फिर लाश को जलाकर आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की थी।

Female panchayat secretary murder : घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां बीते दिनों सुषमा की अधजली लाश उनके घर में संदिग्ध हालात में मिली थी। घटना की जानकारी खुद पति अभिनेक ने पुलिस को दी थी। उसने बताया था कि वह घर से बाहर गया था और लौटने पर पत्नी की लाश कमरे में मिली। प्रारंभिक रूप से मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन मृतका की मां ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस से न्याय की मांग की थी।

Female panchayat secretary murder : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुषमा की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें पूरी घटना का खुलासा हुआ। पूछताछ में पुलिस को मालूम हुआ कि वर्ष 2023 में मृतका और उसके पति ने प्रेम विवाह किया था। दोनों पंचायत विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। शादी के कुछ ही महीनों में दोनों के बीच घरेलू कामकाज को लेकर विवाद शुरू हो गया था, जो समय के साथ बढ़ता चला गया। आरोपी ने बताया कि वह पत्नी से अलग होना चाहता था, लेकिन सुषमा इसके लिए तैयार नहीं थी। रोज़-रोज़ के झगड़ों से परेशान होकर उसने पत्नी को मारने की योजना बनाई।

Female panchayat secretary murder : घटना के एक दिन पहले भी दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ था। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर अगले दिन आरोपी ने सुषमा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने लाश को आग लगा दी ताकि मामला आत्महत्या का लगे। लेकिन शव पूरी तरह जल नहीं पाया। मामले में मृतका की मां ने भी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जांच में मिले सबूतों और आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Previous articleReligiousConversion: धर्मांतरण पर कानून लाएगी छत्तीसगढ़ सरकार , CM साय बोले- नए कानून का ड्राफ्ट तैयार
Next articleTI died due to electric shock: पुलिस मुख्यालय से प्रशिक्षण लेकर गृहग्राम लौटे टीआई की करेंट लगने से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here