कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। वहीं 3 लोगों का इलाज अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि इस आग ने 10 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं कुछ लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है।आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है।

शहर के बीचों बीच यह कॉम्प्लेक्स है। इस कॉम्प्लेक्स में एलआईसी का ऑफिस है। स्टेशनरी समेत कई दुकानें हैं। यहां आज दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस-पास आग लग गई। अचानक भड़की आग के बाद कॉम्प्लेक्स के अंदर मौजूद लोग किसी तरह से वहां से भागे। कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने सीधे ऊपर से ही छलांग लगा दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई थी। फिर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। सभी गाड़ियां आग बुझाने लगातार प्रयास करती रही, तब जाकर 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।कुछ लोग अंदर भी फंसे थे, जिन्हें सीढ़ियों के सहारे निकाला गया।

टीपी नगर चौक के निकट स्थित व्यावसायिक कांप्लेक्स भवन वर्ष 1984 से निर्मित है। इस कॉन्प्लेक्स के प्रथम तल में आइसक्रीम दुकान, साहेब प्लानेट, सिंह इंटरप्राइजेस, मोबाइल दुकान(मोबाइल बाजार), एमआई का शोरूम संचालित हो रहे थे। ऊपरी तल पर एक हिस्से में इलाहाबाद बैंक और दूसरे हिस्से में साहेब प्लानेट का शोरूम तथा इसके ऊपर के तल पर साहेब प्लानेट का गोदाम था। ऊपर मंजिलों में जाने के लिए साहेब प्लानेट के बगल से सीढ़ी थी। इस सीढ़ी के सामने बरामदे में पूरे कांप्लेक्स के विद्युत कनेक्शन के केबल तार आदि लटके हुए रहते थे। यहीं पर आइसक्रीम दुकान के लिए फर्नीचर आदि का काम हो रहा था और पास में अन्य दुकान के भी कामकाज संचालित हो रहे थे। दोपहर लगभग 1:23 बजे अचानक तारों के गुच्छे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की जानकारी आसपास मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को दिया और इस बीच तत्कालिक कोई कदम नहीं उठाया जा सका।

जब आग फैलने लगी तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और दमकल वाहनों के पहुंचने तक 15 से 20 मिनट का समय लग गया और इतने समय में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग तेजी से साहेब प्लानेट के दुकान में फैल गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार लोगों को दूर से नजर आने लगा। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला। आग फैलते ही आसपास के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गई। वह वहां से निकलने लगे। आग लगने की जानकारी होते ही ऊपर तल में संचालित इलाहाबाद बैंक के कर्मचारियों और मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गई लेकिन नीचे उतरने के रास्ते में भयानक आग लगे होने से रास्ता नहीं मिला तो वे बैंक के अंतिम छोर में मौजूद खिड़की से नीचे कूद कर अपनी जान बचाए। लगभग 25 लोगों ने खिड़की से नीचे छलांग लगाया इनकी सहूलियत के लिए नीचे गद्दे लगा दिए गए थे ताकि चोट ना लगे। दूसरी ओर साहेब प्लानेट के ऊपर मंजिल में संचालित शोरूम में भगदड़ मची रही। किसी तरह कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई। शोरूम में तीन पुरुष और एक महिला फंसे हुए थे जिन्हें दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बाद में तीन लोगों की मौत हो गई।
दम घुटने से हुई 3 की मौत
एक महिला भी

इस हादसे में 2 पुरुष और एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान रश्मि सिंह निवासी 9चिरमिरी, करूमौहा निवासी शत्रुघ्न धीरहे और देंवेद्र कुम्हार निवासी पामगढ़ के रूप में हुई है। तीनों के शव अस्पताल में रखवाये गए हैं। सूचना पर इनके परिजन अस्पताल पहुंचे।

Previous articleयात्रियों से भरी बस रेलवे ओवरब्रिज से टकराई, 26 घायल, रेलवे ट्रैक पर गिर गए दो यात्री
Next articleमहिला डीएफओ पर रेंजर ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस में की शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here