रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा विधानसभा में पेश बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास की जो तस्वीर दिखाई गई है, उसमें वर्ष 2024- 2025 में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी का अनुमान व्यक्त किया गया है। पिछले वर्ष राज्य में प्रति व्यक्ति आय 1.37 लाख रुपए थी । इस वर्ष यह आय बढ़कर 1.47 लाख रुपए हो जाने का अनुमान है।
वित्त मंत्री के आर्थिक सर्वेक्षण का यह अनुमान दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ आर्थिक क्षेत्र में तेजी से उन्नति करने की ओर अग्रसर है। वित्त मंत्री श्री चौधरी 9 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-2025 का बजट प्रस्तुत करेंगे। बजट में इस आर्थिक सर्वेक्षण के अनुमानों का प्रभाव दिखाई दे सकता है। राज्य का वार्षिक बजट लगातार बढ़ता गया है। इस वर्ष यह डेढ़ लाख करोड़ के आसपास का हो सकता है।

