सारंगढ़। Five members of the same family murdered: छत्तीसगढ़ में प्रेम-प्रसंग में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की वारदात से लोग सहम उठे। हत्यारे ने वारदात के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवक न टांगिए से बेरहमी से पांचों को मार डाला। इनमें दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि युवक परिवार की युवती से प्रेम करता था, जिसकी शादी किसी और से तय कर दी गई थी।
Five members of the same family murdered: सारंगढ़ जिले के थरगांव की यह वारदात है, जहां मनोज साहू नाम के युवक ने साहू परिवार के ही पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। । इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव में इस वारदात के पीछे प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का पता चला है।
Five members of the same family murdered: बताया जा रहा है कि युवक की युवक का परिवार की युवती से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। परिवार के लोगों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी। मृतकों में हेमलाल उम्र 52 साल, जगमती 48 उम्र वर्ष, मीरा27 और दो बच्चे शामिल हैं।

