रायपुर।  Food officer suspended:  मुंगेली जिले में  8 करोड़ के धान की हेराफेरी मामले में निगरानी में लापरवाही के आरोप में मुंगेली जिले के खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना को निलंबित कर दिया गया है।धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव भागवत जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया है।

Food officer suspended: सरकारी आदेश के अनुसार, जिला खाद्य अधिकारी पर धान खरीदी केंद्रों के संचालन में लापरवाही, मिलरों द्वारा धान उठाव की समुचित निगरानी न करने, धान परिवहन एवं उठाव की नियमित जांच में भारी चूक तथा खरीदी केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण नहीं करने जैसे गंभीर आरोप पाए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि धान खरीदी केंद्रों से उठाए जाने वाले धान की गुणवत्ता और मात्रा की नियमित जांच नहीं की जा रही थी, जिससे अनियमितताओं को बढ़ावा मिला।

Food officer suspended:  राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए यह निलंबन किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान हुलेश डड़सेना का मुख्यालय नवा रायपुर निर्धारित किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी जिला खाद्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे धान खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें, मिलर उठाव की सतत निगरानी रखें और धान परिवहन व भंडारण की जांच सुनिश्चित करें।

Previous articleChhattisgarh Weather alert: छत्तीसगढ़ में 10 डिग्री तक गिर सकता है तापमान,  फिर सर्द होगी रातें, कई जिलों में अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here