खेल,योग,व्यंजन सहित तमाम चीजों को प्रत्यक्ष देखने , खाने को मिलेगा मौका
बिलासपुर । नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर यूवी साइकलिंग क्लब की ओर से साइंस कॉलेज मैदान सरकंडा में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देश दुनिया में जो भारतीय संस्कृति पीछे जा रही है , पुरानी चीजें जिसे लोग भूलते जा रहे हैं उन सारी चीजों को याद दिलाने और लोगों को महसूस कराने की ये पहल की गई है। बिलासपुर प्रेस क्लब में शनिवार को यूवी साइकलिंग क्लब की चेयरमैन स्वाति सिंह,क्षमा सिंह,पिंकी शर्मा,आर्यमान सिंह,मनुराज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि यह आयोजन अपने आप में न सिर्फ बिलासपुर,छत्तीसगढ़ बल्कि देशवासियों के लिए अद्भुत होगा। जिसमें उन्हें वह सारी चीजें देखने उपयोग करने को मिलेंगी जिसे हम आज मोबाइल और टीवी युग में काफी पीछे छोड़ आए हैं। उन्होंने बताया कि ये सारी चीजें कितनी फायदेमंद थी आज सभी को अहसास हो रहा है। उन सारी चीजों को वापस लौटना चाहिए इसी बात से वास्ता कराने के लिए क्लब के पदाधिकारी प्रयास करने जा रहे है। इसकी शुरुआत 23 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में तिफरा काली मंदिर और कोनी के काली मंदिर से मशाल जुलूस के साथ होगी। यह दोनों मशाल जुलूस महामाया चौक में मिलकर एक साथ साइंस कॉलेज मैदान जाएगा। इसके बाद दिन में विभिन्न तरह के आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में किए जाएंगे जिसमें पतंग उड़ाना, फुगड़ी खेलना, गिल्ली डंडा सहित ऐसे कई खेल जो आज के समय में वीडियो मोबाइल और कंप्यूटर ने बच्चों से छीन लिया है उसे वापस लोगों के बीच ले जाने का प्रयास किया जाएगा। छोटे बच्चे यहां साइकिल करेंगे। गर्भवती महिलाएं भी इसका आनंद ले सकेंगी। पतंग उड़ाने से लेकर विभिन्न व्यंजनो को लोग यहां न सिर्फ खाएंगे पुरातन संस्कृति में होने वाली चीजों को भी देख सकेंगे। इसकी शुरुआत काली मां पूजन,मशाल दौड़,दीप प्रज्वलन, वार्म अप जुंबा, साइक्लोथान, एनजीओ ऑर्गेनाइजेशन लोगों की पतंग बैलून मंच के पीछे बांध के उड़ाना, काईट फ्लाइंग, योगा मेडिटेशन, एक्यूप्रेशर, मोटिवेशनल स्पीच, स्प्रिचुअल स्पीच, नेचुरोपैथी, बुक स्टॉल लाइब्रेरी, ग्लास मेकिंग, बैलगाड़ी, तांगा, हॉर्स राइडिंग, इवनिंग साइक्लोथान,सर्वधर्म देश भक्ति गीत, मोटिवेशनल भजन, बोनफायर, डांस मस्ती, नाइट स्टे ऑफ लेडीज विथ पुलिस गार्ड प्रोटेक्शन, दूसरे दिन सुबह मेडिटेशन, योगा, पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी सारी गतिविधियां उसी तरह की जाएंगी। शाम को मशाल ठंडी करने के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा।इसके अलावा वह सारी चीजें जो आज से 15,20 साल पुराने समय मे गांव में हुआ करती थी उन सारी चीजों का समावेश इस मैदान में होगा। इसी तरह दूसरे दिन भी साइकिल दौड़ के साथ इसका शुभारंभ होगा और इसी तरह के विभिन्न आयोजन दूसरे दिन भी किए जाएंगे। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान यू वी साइकलिंग क्लब की प्रेसिडेंट स्वाति सिंह,आर्यमान सिंह,कालीचरण, पिंकी शर्मा, क्षमा सिंह मनुराज ने सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

Previous articleइप्टा की वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता कल, केजी से बारहवीं तक के बच्चे ले सकते हैं भाग
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here