बिलासपुर। रतनपुर थाना इलाके के पोड़ी पेट्रोल टंकी के पास शनिवार देर रात पेड़ से टकराने के बाद एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार चार लोग ज़िंदा जल गए। अभी तक मारे गए लोगों के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शनिवार देर रात 1:00 बजे की घटना बताई जा रही है ।
राहगीरों की सूचना पर रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची। बताया जा रहा है कि कार में इतनी जबरदस्त आग थी कि कार सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका। कार में सवार लोग तोरवा के बताए जा रहे हैं। पुलिस उनके परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है ताकि मृतकों का पता चल सके। पुलिस ने प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर बताया है कि मारे गए लोग तोरवा बिलासपुर के हैं और इनमें कोई एक शाहनवाज नाम का पत्रकार भी था। इनमें से किसी की पहचान होने के बाद ही सभी लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है।