रायपुर। Ganja smuggling: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। यह गिरफ्तारी पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि महासमुंद से रायपुर की ओर एक लग्जरी कार से गांजा तस्करी की जा रही है।

Ganja smuggling:  एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम ने मंदिर हसौद के सामने मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया, जिसमें सतीश अग्रवाल 42 वर्ष और कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी 18 वर्ष नामक तस्कर सवार थे। दोनों आरोपियों का निवास स्थान रायपुर के कबीर नगर में बताया गया है।

Ganja smuggling: वाहन की तलाशी के दौरान, पुलिस को 50 अलग-अलग पैकेटों में कुल 50 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। गांजा के साथ-साथ स्वीफ्ट डिजायर कार, जिसका नंबर सीजी 04 पीबी 4532 है, भी जब्त की गई। इस कार और गांजा की कुल कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Previous articleNew Hindenburg Research Report: सेबी अध्यक्ष माधवी और उनके पति का अदानी ग्रुप में लगा था पैसा, माधवी ने नकारा, कहा – यह चरित्र हनन का प्रयास
Next articleCG Weather update: सरगुजा संभाग में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट , शेष छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here