रायपुर । भिलाई फ्लाईओवर हादसे में माता -पिता को खोने वाली 13 साल की अन्नू के प्रति करूणा दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोद लेने की घोषणा की है। आज एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस बच्ची की पूरी जिम्मेदारी अब सरकार की है। हमनें इसे गोद लेने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि 9-10 दिसंबर की रात कुम्हारी में निर्माणधीन म फ्लाईओवर के नीचे गिर जाने से चंगोराभाठा निवासी आजू राम देवांगन और उनकी पत्नी निर्मला देवांगन की मौत हो गई थी और 13 साल की बच्ची अन्नू गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गुजरने से रोकने के लिए वहां कोई शाइन बोर्ड लगा था। बाइक से जा रहे दंपति के हादसे में मौत के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए और इंजीनियर को इसका दोषी पाया गया। फ्लाईओवर का निर्माण कराने वाली कंपनी रायल इंफ्रा ने परिवार को मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपए दिए थे। अन्नू तीन बहनों में सबसे बड़ी है। मुख्यमंत्री की अन्नू के गोद लेने ने की घोषणा से परिवार को बड़ी राहत मिलेगी।

Previous articleभाजपा को फिर एक झटका , मुंगेली के तीन पार्षद कांग्रेस में शामिल
Next article70 हजार रुपए भुगतान करके आबादी जमीन का लें मालिकाना हक: रामशरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here