रायपुर । राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ की सुविख्यात लोक गायिका तथा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जीवंत रखने में डॉ. चंद्राकर का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि डॉ. चंद्राकर का यह सम्मान छत्तीसगढ़ की लोककला का सम्मान है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका, पद्मश्री सम्मान से सम्मानित और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. मोक्षदा ममता चंद्राकर को आज नई दिल्ली में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर ने लोक कला संगीत के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।

Previous articleप्रदेश का दूसरा मिलेट कैफे कोरबा में शुरू , इडली, डोसा, बड़ा, केक ,चीला और हलवा भी
Next articleबलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 11 की मौत, 4 बच्चे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here