• राज्य निर्माण आंदोलनकरियों को छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी अब कहेगी राज्य निर्माण संग्राम सेनानी – अनिल दुबे
• गुरु घासीदास जयंती पर छत्तीसगढ़ी
भवन में विचार-गोष्ठी आयोजित
रायपुर। Guru Ghasidas Jayanti: महान समाज सुधारक संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर आज 18 दिसम्बर को दोपहर राजधानी रायपुर के हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार -गोष्ठी आयोजित की गई।
Guru Ghasidas Jayanti: सर्व प्रथम गुरु घासीदास की तस्वीर पर लोकतंत्र सेनानी और राज्य आंदोलनकारी जागेश्वर प्रसाद,राज्य आंदोलनकारी तथा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे और रायपुर नगर के अध्यक्ष शिवनारायण ताम्रकार द्वारा माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। आधार वक्तव्य रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि जिस समय बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ उस समय समाज घोर छुआछूत और ऊँच – नीच की भावना से भरा हुआ था। इससे आहत और दुखी बाबा ने गिरौदपुरी क्षेत्र के छातामुड़ा पहाड़ पर 6 माह तक कठोर साधना तप किया। इससे उनको दिव्य शक्ति प्राप्त हुई। फिर उन्होंने छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ की स्थापना की । समाज में उन्होंने’ मनखे -मनखे एक समान का संदेश फैलाया और समाज को सामाजिक समरसता की राह दिखाई ।
Guru Ghasidas Jayanti: विचार – गोष्ठी को आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा कि गुरु घासीदास के संदेश को अपनाने से समाज में समता और भाईचारे की भावना बढ़ेगी। इससे देश, प्रदेश और समाज का विकास होगा। इसी उद्देश्य से गुरु घासीदास ने सतनाम पंथ की स्थापना कर समाज में जन जागरण का शंखनाद किया था। साथ ही गुरु बाबा ने दलित वर्ग को आगे बढ़ाने और न्याय दिलाने के लिए अभियान चलाया ।
Guru Ghasidas Jayanti: श्री दुबे ने गुरु घासीदास जी की 269 वीं जयंती का उल्लेख करते हुए विचार -गोष्ठी में ऐलान किया कि जितने भी लोग छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के आंदोलन में भागीदार रहे हैं,उन्हें आज से छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी द्वारा *छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी* पुकारा जाएगा । श्री दुबे ने कहा कि गुरु बाबा घासीदास ने छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण मानव समाज को सत्य, अहिंसा और परोपकार का मार्ग दिखाया है। इसके लिए समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
विचार -गोष्ठी में शिवनारायण ताम्रकार,श्यामूराम सेन, उमेर खान, गंगाराम साहू आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए । आभार प्रदर्शन कार्यालय सहायक अंकित साहू ने किया। यह जानकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के कार्यालय सचिव श्यामू राम सेन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।










