चट्टीडांड़ स्कूल में राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक विनीता सिंह के सम्मान में समारोह 

सूरजपुर। Respect received honor: राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रधान पाठक विनीता सिंह ने सम्मान राशि शाला विकास के लिए भेंट कर  मिसाल पेश की है। उन्हें राज्यपाल पुरस्कार में 21 हजार की सम्मान राशि मिली थी। 

Respect received honor: राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होने के पश्चात उनके सम्मान में स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया था जहां शिक्षकों व छात्रों द्वारा उनका सम्मान किया गया। विद्यालय की छात्राएं कु. दिव्या‌ सारथी, कु. भूमि सारथी, कु. परी सारथी और कुमारी सोनम सारथी ने स्वागत गीत गाकर  विनीता सिंह का स्वागत किया। प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने विद्यालय परिवार की ओर‌‌ से पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत – अभिनंदन करते हुए उन्हें राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी । 

Respect received honor: शाला प्रबंधन समिति, पालक शिक्षक समिति  के सदस्यों और शिक्षकों ने भी पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया । संकुल केन्द्र जयनगर आजाक की संकुल प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़ ने अपने उद्बोधन में प्रधान पाठक विनीता सिंह को राज्यपाल अवार्ड की बधाई देते हुए उनके कार्यो  उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह क्षण हम सभी को गौरवान्वित करने वाला है । 

Respect received honor: प्रधान पाठक विनीता सिंह द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के रूप में मिली सम्मान राशि 21‌ हजार रूपए का चेक अपने पूर्व पदस्थ संस्था शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ के शाला विकास के कार्यों के लिए संस्था प्रमुख गौतम शर्मा को शाला प्रबंधन समिति‌ और पालक शिक्षक समिति की उपस्थिति में सौंपा और‌ कहा कि यह सम्मान राशि इसी विद्यालय का है, क्योंकि मुझे इसी विद्यालय के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है, इसलिए इस सम्मान राशि का हकदार यह विद्यालय है ।‌ इनके इस सराहनीय पहल की चट्टीडांड़ गांव के साथ पूरे शिक्षा जगत में  सराहना हो रही है।  विनीता सिंह बच्चों को सम्बोधित करते हुए भावविभोर हो गईं।  

Respect received honor: विद्यालय परिवार की ओर से शाला प्रबंध समिति, पालक शिक्षक समिति और उपस्थित शिक्षकों ने उन्हें शालल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और राजभवन के कार्यक्रम की तस्वीर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। भूतपूर्व छात्र सुमित सारथी ने स्वयं की बनाई उनकी तस्वीर उन्हें भेंट की। इस अवसर पर  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रूनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के प्रधान पाठक हर्ष नारायण शर्मा, संकुल समन्वयक सहदेव राम रवि, सुशील ठाकुर, जितेन्द्र साहू, प्रधान पाठक श्रीमती जयंती भगत, अनुज राजवाड़े, श्रीमती नीलम राजवाड़े, कुमारी शशिलता सिंह, शिक्षक प्रकाश सिंह, श्रीमती श्वेता चन्द्रवंशी,कुमारी गरिमा श्रीवास, लौकेश कुमार साहू, श्रीमती कंचन गुप्ता, गोविन्द नारायण चन्द्रा, पुष्कर साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी, पालक शिक्षक समिति की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रलेखा और समिति के सभी सदस्य और पालक उपस्थित थे ।

Previous articleGang of thief women: घूम-घूमकर पैसे मांगने वाली महिलाओं ने की गले से सोने की चेन पार, दुकानदार को हवा नहीं लगी, 4 गिरफ्तार
Next articleDeputy CM Arun Sav: डिप्टी सीएम साव ने नगरीय निकाय अधिकारियों को किया आगाह, पुराना ढर्रा छोड़ें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here