• मंत्री स्वच्छता दीदियों का करेंगी सम्मान
• अजय गुप्ता
सूरजपुर। Happy birthday: महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का पहला जन्मदिन भाजपा कार्यालय अटल कुंज में मनाने की भव्य तैयारी की गई है। इस दिन को पार्टी के लोग अविस्मरणीय बना देना चाहते हैं।
Happy birthday: इस आयोजन के लिए पूरे कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया है। खास बात यह है कि उनका जन्मदिन सनातन पद्धति से मनाया जायेगा, जिसमें ब्राह्मण वैदिक मंत्रों के साथ स्वस्तिवाचन करेंगे । इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े स्वच्छता दीदियों का चरण पखार कर उनका सम्मान करेंगी। भटगांव विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक और सरकार में सबसे कम उम्र की मंत्री श्रीमती राजवाड़े के लिए उनका यह 32 वां जन्मदिन बेहद खास होगा। जिले में सर्वाधिक 44 हजार मतों से विजयी हुईं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े स्वभाव से सहज हैं और उनकी इस सहजता के लोग कायल हैं।
Happy birthday: महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में वह चाहती हैं कि प्रदेश की महिलाओं सशक्त बनें।इसके लिए उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को रेडी टू ईट का काम वापस दिलाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। महतारी वंदन योजना के तहत सरकार महिलाओं को प्रतिमाह 1000 दे रही है। उन्होंने इस योजना का लाभ उन बची हुई महिलाओं को दिलाने के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए हैं ,जो योजना का लाभ पाने से रह गई हैं।
Happy birthday: भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जिनका मंत्री बनने के बाद 10 नवम्बर को पहला जन्मदिन है, पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे यादगार बना देने की पूरी तैयारी की है। इस मौके पर मंत्रोच्चार के साथ पंडित स्वस्तिवाचन करेंगे। इसमें जिले भर के कार्यकर्ता उनके अभिनंदन स्वागत और शुभकामनाएं देने जुटेंगे । पूरा भाजपा कार्यालय एक दिन पहले से सज-धजकर तैयार है।

