कोरबा।  Head constable suspended :  एसपी कार्यालय में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई उस युवक की शिकायत के बाद की गई, जो एनटीपीसी में नौकरी के लिए चरित्र सत्यापन कराने आया था।

Head constable suspended : शिकायतकर्ता दीपक साहू (21), निवासी ढोढीपारा ने 20 दिसंबर 2025 को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन के बदले कार्यालय में मौजूद एक व्यक्ति ने उससे 1000 रुपए की मांग की थी। दीपक साहू रायगढ़ में एनटीपीसी में हाइड्रा चलाने का कार्य करता है और उसे गेट पास रिन्यूअल के लिए पुलिस सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी।

Head constable suspended : इसके लिए प्रधान आरक्षक सूर्यकांत द्विवेदी ने दीपक साहू से 1000 रुपए की रिश्वत की मांग की है और तब प्रमाण पत्र बना देने की बात कही। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक प्रमोद चंद्राकर ने मामले की जांच की। जांच के दौरान आवेदक दीपक साहू ने अपने बयान में शिकायत की बातों की पुष्टि की।

Head constable suspended :  पहचान पंचनामा के दौरान आवेदक ने प्रधान आरक्षक क्रमांक 315 सूर्यकांत द्विवेदी को पहचानते हुए बताया कि उसी ने 1000 रुपए की मांग की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रधान आरक्षक 315 सूर्यकांत द्विवेदी को 20 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, कोरबा रहेगा और उन्हें नियमानुसार भत्ते देय होंगे।

Previous articleCG Crime : कैंप में सो रहे CAF जवान को साथी जवान ने गोली मारी , अस्पताल ले जाते मौत
Next articleWest Bengal politics:  बाबरी मस्जिद बनाने का दावा करने वाले हुमायूं कबीर ने बनाई नई पार्टी,  सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here