अम्बिकापुर । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी दो शासकीय अधिवक्ताओं को सरकार ने हटा दिया है। इनमें एक अतिरिक्त व लोक अभियोजक हेमंत तिवारी हाल ही में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी प्रवीण गुप्ता को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में पराजित कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। दूसरे शासकीय अधिवक्ता संतोष सिंह हैं, जो श्री सिंहदेव के कानूनी मामले वर्षों से देखते रहे हैं।
जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन के कुछ दिनों बाद ही दोनों को हटाने की हुई इस कार्रवाई को कांग्रेस के राजनैतिक अंतर्द्वंद्व का परिणाम माना जा रहा है। राज्य सरकार के विधि विधायी विभाग के अतिरिक्त सचिव द्वारा जारी आदेश में जिला एवं सत्र न्यायालय अंबिकापुर में लोक अभियोजक वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह व अतिरिक्त लोक अभियोजक हेमंत तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया गया है। आदेश में किसी कारण का जिक्र नहीं है। इन दोनों अधिवक्ताओं को शासकीय अधिवक्ता के पद से हटाया जाना यहां चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दोनों शासकीय अधिवक्ताओं संतोष सिंह व हेमंत तिवारी को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया था।