• घनश्याम महानंद गा चुके हैं 500 से अधिक गीत

• स्तुति जायसवाल रह चुकी हैं यंग स्टार (2017) की वीनर

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 के अवसर पर जिले के अग्रसेन  स्टेडियम  ग्राउंड  पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 5 नवंबर मंगलवार को 4 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होना है। रंगारंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सुप्रसिद्ध लोक पार्श्व गायक  घनश्याम  महानंद एवं सुश्री स्तुति जायसवाल कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

कला जगत में लोग घनश्याम महानंद को ब्लैक डायमंड के नाम से जानते हैं। आडियो विडियो में लगभग 500 गीतों में अपनी आवाज दे चुके है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, हल्बी, गोंडी, उडिया, संबलपुरी तथा भोजपुरी भाषाओं में गीत गाया है। कई राष्ट्रीय स्तर के टी.वी. चैनलों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी है। वर्तमान में सोशल मिडिया प्लेटफार्म, यूट्यूब के माध्यम से लगातार छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक परम्पराओं से जुड़े गीत संगीत की प्रस्तुति कर रहे है। लोक गीत के अलावा गजल, भजन, सुफी, गायकी में भी अपनी छाप छोड़ चुके है। मैनपाट महोत्सव, राजिम महोत्सव, भोरमदेव महोत्सव, बारसुर महोत्सव, अरपा महोत्सव, चित्रकुट महोत्सव, तातापानी महोत्सव, ज्वाजल्य देव महोत्सव एवं राज्योत्सव जैसे मंचों में अपनी प्रस्तुति दे चुके है।

घनश्याम महानंद की विशेषता रही है कि अपने गीतो में उनके द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सम सामायिक विषय व सामाजिक मुद्दो पर जैसे कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने वाले गीतों को व अपने संगीत में स्थान देते है। इसके साथ ही मंच में सुश्री स्तुति जायसवाल के द्वारा भी संगीत संध्या में अपनी मधुर आवाज से गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। सुश्री स्तुति जायसवाल यंग स्टार (2017) की विनर रह चुकी है। उन्होंने लव मी इंडिया (2018) में भाग लिया था, जिसमें वह रनअप थी। इसके साथ ही उनके द्वारा माता मावली मेला, मैनपाट, कुदरगढ़, रामगढ़, तातापानी महोत्सव इत्यादि में भी कला का प्रदर्षन किया है।

         मुख्य अतिथि के रूप में बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाडे़, कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी, विशिष्ट अतिथि प्रतापपुर विधायक श्रीमती शंकुतला पोर्त एवं अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधि व अतिथिगण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Previous articleJharkhand elections: भाजपा ने की लोकलुभावन घोषणाओं की बारिश, महिलाओं को हर माह 2100 रुपये, गैस सिलेंडर और 300 यूनिट बिजली फ्री
Next articlePt. Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर बाबा का मुख्यमंत्री ने निवास में शाल-श्रीफल भेंटकर किया  अभिनंदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here