रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहें है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 476 नए मरीज मिले हैं और इन्हें मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2222 हो गई है । पॉजिटिविटी दर भी 8.47 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। राजधानी में आज 53 नए मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर दुर्ग है , जहां 33 और तीसरे नंबर पर बिलासपुर है , जहां 31 ने मरीज मिले हैं। अच्छी बात यह है कि आज किसी की मौत नहीं हुई है।
जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उससे आने वाले दिनो के खतरे का अनुमान लगाया जा सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण में अगृले कुछ दिनों बाद कमी आने लगेगी। लेकिन अभी मामले हर दिन बढ़ रहे हैं।
देखिए पूरे राज्य की स्थिति