रायगढ़ । जिले के धर्मजयगढ़ के जंगल में एक हाथी शावक का शव बरामद किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज एक नर हाथी (पांच वर्ष) का शव बरामद किया गया।
आशंका है कि हाथी शावक की मौत जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए करंट में फंसने से हुई है। धरमजयगढ़ क्षेत्र के वन मण्डल अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि छाल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चुहकीमार गांव के करीब हाथी शावक का शव बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।

