पिछले तीन सालों में हुई खरीदी की होगी उच्च स्तरीय जांच

अस्पताल की जरूरतों के लिए दिए 10 करोड़ 

बिलासपुर। Health minister got angry: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने  सिम्स के डीन डॉ. केके सहारे और अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुजीत नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर अस्पताल के संचालन में अव्यवस्था और कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायतों पर यह कार्रवाई हुई है।

Health minister got angry: स्वास्थ्य मंत्री आज सिम्स में स्वशासी समिति की बैठक में उन दोनों के निलंबन की घोषणा की। इसके साथ ही पिछले तीन सालों में हुई खरीदी की जांच के निर्देश भी दिए। सिम्स अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए स्वशासी समिति की सामान्य सभा की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विधायक धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह,  दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मनोज कुमार पिंगुआ सहित समिति के सदस्य और अधिकारी गण उपस्थित थे।

Health minister got angry: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के तेवर सख्त थे।  उन्होंने कहा की आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सिम्स को बेहतर बनाने और उपकरणों के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी। बैठक में स्वशासी खाते से कॉलेज के हिसाब किताब का ऑडिट करने के लिए डेढ़ लाख रुपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। सिम्स परिसर में विद्युत सब स्टेशन के एक नवीन एलटी पैनल स्थापित करने के लिए 42 लाख दिये गए। मेडिकल कॉलेज भवन के लिए एक डीजी सेट खरीदने की अनुमति भी दी गई। डीन और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के लिए नए वाहन प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। मेडिकल छात्रों के आने-जाने के लिए एक 52 सीटर बस क्रय करने की वित्तीय एवं प्रशासकीय मंजूरी दी गई।

Health minister got angry: मेडिकल कॉलेज में हिंदी मीडियम की पुस्तक खरीदने के लिए भी 5 लाख रुपए दिए गए। सिम्स छात्रावास में बेड खरीदने के लिए 14 लाख रुपए की राशि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जेम पोर्टल से नियमानुसार इसकी खरीदी की जाएगी। कॉलेज के लिए सीसीटीवी, रेफ्रिजरेटर , बायोमेट्रिक मशीन,  फोटोकॉपी मशीन की खरीदी के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। सिम्स अस्पताल के मलेरिया वार्ड में फाउल्लर मैट्रेस खरीदने कंसलटेंसी फीस कंप्यूटर सेट, फोटोकॉपी मशीन,  सीसीटीवी कैमरा लगाने,   कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टाफ नर्स तथा सफाई कर्मचारी की भर्ती के बारे में भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल, संभागायुक्त महादेव कावरे,स्वास्थ्य विभाग के संचालक ऋतुराज रघुवंशी, सीजी एमएससी की प्रबंध संचालक पद्मिनी बोई एनएचएम के प्रबंध संचालक डॉ. जगदीश सोनकर, नगर निगम आयुक्त  अमित कुमार सहित स्वशासी समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleBig deal with US: पीएम मोदी ने की ‘परमाणु समझौते’ से भी बड़ी डील, सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट देगा अमेरिका
Next articleAmbikapur Ma Mahamaya Airport: अम्बिकापुर-रायपुर विमान सेवा का 26 को मोदी के हाथों शुभारंभ, तैयारियां जोरों पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here