रायपुर।  कांग्रेस सरकार से उपकृत अफसरों के इस्तीफे होने लगे हैं। सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद रात ही महाधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा ने भी राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है। संविदा में नियुक्त कई अफसर इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं।

इससे पहले भूपेश बघेल सरकार में संविदा में नियुक्त प्रमुख सचिव पद पर डॉ आलोक शुक्ला (Alok Shukla) ने देवेंद्र नगर ऑफीसर कॉलोनी में मिले अपने बंगले को खाली कर लिया है। डॉ आलोक शुक्ला दो ट्रक में बंगले से पूरा सामान लेकर टेमरी अपने निजी आवास पर ले गए हैं।

 सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उन्होंने अपने संविदा में नियुक्ति पत्र को लेकर 4 दिसंबर 2023 को अपना त्यागपत्र मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन के पास प्रेषित कर देंगे।

Previous articleइस चुनाव में 18 महिलाएं पहुंचीं विधानसभा, पिछली विधानसभा से दो ज्यादा
Next articleCG Breaking: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिले बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नीतिन नवीन, सरकार गठन पर चर्चा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here