निकोसिया। Highest Civilian Honour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दो दिवसीय साइप्रस दौरे के दौरान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारिओस III’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया।
Highest Civilian Honour: सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान पाकर मैं अभिभूत हूं। यह सम्मान मैं भारत और साइप्रस के गहरे मित्रता संबंधों को समर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक क्षण का वीडियो भी साझा किया।
Highest Civilian Honour: पीएम मोदी 15 जून को साइप्रस पहुंचे थे। इस दौरान निकोसिया के राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी देखने को मिली। यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने साइप्रस का दौरा किया है।
Highest Civilian Honour: प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उनके 5 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दौरे का हिस्सा है, जो 15 जून को साइप्रस से शुरू हुआ था। अब वह कनाडा के लिए रवाना होंगे, जहां वे जी-7 सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद उनका अगला पड़ाव क्रोएशिया होगा।

